यात्री बस में लगी आग , 18 लोगों की जिन्दा जलकर मौत…

कराची , 13 अक्टूबर 2022 : कराची में एक भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में करीबन कई लोगों की जलकर मौत हुई है. दरसअल यहाँ एक बस में आग लगने से गाड़ी में सवार 18 यात्रियों की जलकर मौत हो गई,
वहीं कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस बाढ़ पीड़ितों का रेस्क्यू कर उन्हे सुरक्षित स्थान पर ले जा रही थी इसी दौरान बीच रास्ते में बस में भीषण आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना कराची के बंदरगाह शहर को हैदराबाद और सिंध प्रांत मोटरवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही एक बस अचानक धधकने लगी। देखते ही देखते बस आग के गोल में तब्दील हो गई और बस में सवार 18 लोगों की जलकर मौत हो गई।
संसदीय स्वास्थ्य सचिव सिराज कासिम सूमरो ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस में लगभग 35 लोग सवार थे।

You may have missed