रायपुर, 8 अक्टूबर 2022 : राजधानी रायपुर में गुरुवार आधी रात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि लाखेनगर में दुर्गा प्रतिमा शोभा यात्रा के दौरान डीजे बन्द करने के नाम पर पुरानी बस्ती टीआई,एसआई और हवलदार से मारपीट किया गया। इस मामले आरोपी शंकर नगर निवासी सागर कारडा को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 30 से 40 आरोपी है फरार है।
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का विडियो भी सामने आया है शुक्रवार को दिनभर यह वीडियो फुटेज बारीकी से देखने के बाद पुलिस ने 40 आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज किया है।
इन आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई की। ऐसा बीते 20-22 वर्षों में पहली बार देखा गया है युवकों की भीड़ ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की है। सभी युवक यह भी भूल गए कि ये पुलिस वाले हैं और वर्दी में है। सभी युवक शराब के नशे में थे।