छत्तीसगढ़: रावण के नहीं जले 10 सिर, बाबू निलंबित और 4 को कारण बताओ नोटिस

धमतरी , 6 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विजयादशमी पर्व पर रावण का 30 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया . इस दौरान रावण का पुतला तो जल गया, लेकिन रावण के सिर नहीं जले, जिससे अब निगम ने गजब का फरमान जारी किया है.
एक कर्मचारी को निलंबिंत और 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.इस मामले में निगम प्रशासन ने सहायक ग्रेड तीन लिपिक राजेन्द्र यादव को निलंबित कर दिया है। चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।