रायपुर , 3 अक्टूबर 2022: राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में हर साल की तरह इस साल भी विजयदशमी का पर्व मनाया जायेगा। इसके लिए तैयारियाँ भी पूरी कर ली गई है। दशहरे के लिए महापौर एजाज़ ढेबर और उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा ने ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
बता दें कि WRS कालोनी में इस साल राज्य के सबसे बड़े रावण का दहन किया जाएगा । महापौर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए आतिबाजी के साथ साथ मैदान में आने वाले श्रधालुओं को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देश दे दिया है. जिससे किसी भी श्रधालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।