रायपुर, 01 अक्टूबर 2022 : प्रदेश में इन दिनों महँगाई का असर किचन तक पहुँच चूका है. इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. महंगाई को लेकर सब्जी मंडी अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि आगामी 1 महीने में आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं मिलेगी।
आम जनता को राहत के लिए नई फसल के उत्पादन का इंतजार करना होगा। बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है, क्योंकि काफी संख्या में फसलें बर्बाद हो गई।
वहीं आम जनता का कहना है कि उन्हें इस महंगाई से काफी परेशानी हो रही है, उनके घर का बजट बिगड़ गया है वे चाहते हैं कि त्योहारी सीजन में उन्हे महंगाई की मार ना झेलनी पड़े. सरकार उन्हें थोड़ी राहत दें।