नई दिल्ली, 28 सितंबर 2022: केंद्र सरकार ने PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए इसे बैन कर दिया है। गृह मंत्रालय ने PFI पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया है। PFI के अलावा उसके 9 सहयोगी संगठनों पर भी यह कार्रवाई की गई है।
PFI के अलावा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल जैसे सहयोगी संगठनों पर भी पाबंदी लगाया गया है।
दरअसल कई राज्यों ने केंद्र सरकार से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पाबंदी लगाने की मांग कर रही थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), कई राज्यों की पुलिस और अन्य एजेंसियों ने PFI के ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों गिरफ्तारियां की थीं। पिछले दिनों NIA ने केरल से पीएफआई सदस्य शफीक पैठ को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफि इंडिया के टारगेट पर थी।व
वहीं महाराष्ट्र में NIA के साथ मिलकर छापेमारी करने वाले ATS सूत्रों ने ये भी बताया कि PFI संघ के बड़े नेताओं को निशाना बनाने वाला था और संघ के मुख्यालय की भी रेकी की गई थी।