रायपुर , 17 सितंबर 2022 : राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन हॉल में म्यूजिक पैटल्स संस्था द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में तीसरी बार यह रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीता शर्मा , मोहनी मालेवार, डॉ रेखा पांडे उपस्थित थी। कार्यक्रम में लता मंगेशकर को संबोधित करते हुए कुल 43 नए पुराने गाने कई कलाकारों द्वारा पेश किया गया।
म्यूजिक पैटल्स संस्था की सर्वेसर्वा (डायरेक्टर) धनश्री भट्ट और संरक्षक नरेंद्र पांडेय है। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में इन कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति जया देवांगन , मोनिका टांक , स्मिता राजे , धनश्री भट्ट , दीपक देवांगन , सूरज देवांगन तथा सीनियर कलाकार आदित्य ठाकुर ने अपनी सुरुली आवाज से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इन गानों पर दी गई प्रस्तुति :-
संगीत कार्यक्रम में ऐ मालिक तेरे बन्दे हम , माहि रे माहि मोनिका टांक ,तेरे मेरे मिलान की नरेंद्र पांडेय जया देवांगन , अजीब दासता है स्मिता राजे , जाने क्यों लोग , रेखा पांडेय उल्फत में जमाने की दीपक देवांगन, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा धनश्री नरेंद्र पांडेय इन सभी गानों की संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई।