भीषण हादसा : दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत

लखनऊ, 16 सितंबर 2022 : उत्तरप्रदेश के लखनऊ कैंट स्थित दिलकुशा में दीवार गिरने से दो बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना का जायजा लेने के बाद उन्होंने इस प्रकार की घटना की जांच की बात कही है। वहीं, CM योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में मृत लोगों को लेकर संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे और फ्री उपचार की व्यवस्था का निर्देश दिया है।
दिलकुशा इलाके में निर्माणाधीन इमारत में 9 मजदूरों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली गई। भारी बारिश के कारण इस तरह की घटना घटने की बात कही जा रही है। दीवार की नींव कमजोर होने के कारण भारी बारिश दीवार झेल नहीं पाई और गिर गई।