मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म , जानें क्या था पूरा मामला…

मंदसौर , 10 सितंबर 2022 : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कराया है। जिसके लिए उसके उपर कोई दबाव नहीं डाला गया है। वे अपनी मर्जी से हिंदू धर्म को अपनाया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को गायत्री मंदिर में इकरा से इशिका बनी युवती को विधि विधान से हिंदू धर्म में परिवर्तित किया गया।
दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मुस्लिम युवती हिंदू लड़के से प्रेम कर बैठी और युवक के साथ शादी कर जीवन गुजारने के लिए वह हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई। राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इकरा को वहीं रहने वाले राहुल वर्मा नाम के लड़के से प्रेम हो गया। राहुल मंदसौर का रहने वाला है उसका परिवार मंदसौर ही रहता है लेकिन वह बचपन से जोधपुर में रह रहा था।
3 साल पहले जब इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ तो दोनों नाबालिग थे। लेकिन जैसे ही बालिग हुए तो दोनों ने भाग कर शादी करने की ठानी। इस दौरान राहुल ने हिंदू होने की बात लड़की को बताई तो लड़की भी युवक राहुल से शादी कर हिंदू धर्म अपनाने के लिए राजी हो गई।
लड़के के परिवार को इससे कोई तकलीफ नहीं है। इसलिए परिवार ने भी दोनो की उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज कर मंदसौर के गायत्री परिवार में हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई। लेकिन उससे पहले इकरा को पंचतत्व स्नान और पूजन करवाकर इशिका बनाया गया।

You may have missed