राजधानी में इन 33 तालाबों में होगी गणेश विसर्जन की व्यवस्था , बनाए गए अस्थायी विर्सजन कुंड…

रायपुर , 6 सितंबर 2022 : ganesh visarjan Raipur 2022 राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बीते कुछ दिनों बाद गणेश विसर्जन होने वाला है. इसको लेकर रायपुर नगर निगम द्वारा तैयारियाँ कर ली गई है। नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का इंतजाम महादेव घाट पर बने विसर्जन कुंड में किया गया है।

निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के सभी 10 जोनों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जा रही है। जोन क्रमांक 1 क्षेत्र में गोगांव में दुर्गा-हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी।
इसी तरह जोन क्रमांक 2 में कूकरी तालाब, जोन क्रमांक 3 में एस एल आर एम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा में और जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में इसी तरह जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के तरुण नगर डंगनिया तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब विसर्जन कुंड की व्यवथा रहेगी।
जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टंकी, जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब, इसी तरह जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के शीतला तालाब रामदरबार, कोटा और डूमर तालाब जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब और जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था रखी गई है। इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो-दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed