राजधानी में आज सुबह से हो रही बारिश , इन जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर , 4 सितंबर 2022 : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही. जिससे उमस बढ़ते जा रही है लेकिन इस बीच अब राहत की खबर सामने आई है . राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
वहीं दुर्ग और धमतरी में भी सुबह से बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज दिन भर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, धमतरी में सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कों सहित नदी-नाले एक बार फिर लबालब हो गए हैं। वहीं जिले में लगातार 3 दिनों तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दुर्ग में भी बीते दिनों हुई बारिश और डेम से छोड़े पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए थे। इन्ही सब चीजों को देखने हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है।

You may have missed