सोशल मीडिया पर नाबालिग से की दोस्ती , अगवाकर किया दुष्कर्म

भिलाई , 3 सितंबर 2022 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई जिले से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक 16 वर्षीय नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे अगवाकर दुष्कर्म किया गया। आरोपित के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम उमदा भिलाई-3 निवासी आरोपित ऋतु प्रसाद मंडावी (21) और पीड़िता की इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी। इसके बाद आरोपित ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और सात जुलाई को भगाकर ले गया।
परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि वो कुछ महीनों से आरोपित ऋतु प्रसाद मंडावी के संपर्क में थी। सात जुलाई से आरोपित भी अपने घर पर नहीं था
उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नागपुर के बेसा चौक पहुंची। वहां पर आरोपित के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया।