दर्दनाक हादसा : तेज रफ़्तार कार ने श्रद्धालुओं को रौंदा। , 6 लोगों की मौत…

अहमदाबाद , 02 सितंबर 2022 : देश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. हर दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे है. इस बीच अब खबर आ रही है कि गुजरात के अंबाजी में दर्शन करने जा रहे 13 श्रद्धालुओं को कार सवार ने रौंद दिया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य घायल हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त श्रद्धालु पैदल जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि घायलों में से भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने कार सवार चालक को हिरासत में ले लिया है।

You may have missed