रेलवे स्टेशन पर सो रही पत्नी को पति ने फेंका चलती ट्रेन के आगे , पूरी वारदात CCTV में कैद , देखे वीडियो

मुंबई , 23 अगस्त 2022 : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वसई रेलवे स्टेशन में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामंने आई है. यहाँ पति द्वारा अपनी पत्नी का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वसई रेलवे स्टेशन में पति ने रेलवे के प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को पहले आधी नींद में उठाया और बाद में चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 4 बजे की है इस पूरी घटना का एक CCTV फूटेज भी सामने आया है।आसपास के सीसीटीवी की मदद से ये पता लगाने में लगी है कि आरोपी कहां फरार हुआ है।
वायरल हो रहे फूटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स पास में सो रही अपनी पत्नी को आधी नींद से जगाता है और फिर उठा कर प्लेटफॉर्म के किनारे तक ले जाता है जैसे ही सामने से ट्रेन आती है वह उसे धक्का दे देता है और फिर आरोपी प्लेटफॉर्म पर सोए अपने दो बच्चों को उठाकर वहां से भाग जाता है।