टैल्कम बेबी पाउडर की कंपनी पर हैं कैंसर संबंधी 38,000 मुकदमे, बिक्री बंद करेगी जेऐंडजे…
12 अगस्त 20222: अगले साल में अब आपको बाजार में इस कंपनी का टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर (J&J Baby Powder) नहीं मिलेगा। जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने साल 2023 में दुनिया भर में अपने इस पाउडर की बिक्री को रोकने का फैसला लिया है। जॉनसन एंड जॉनसन (जेऐंडजे) पर आरोप है कि उसके टैल्कम बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व ‘एस्बेस्टस’ है जिसे लेकर उसके खिलाफ 38,000 मुक़दमे हैं। जॉनसन एंड जॉनसन ने अगले साल से दुनियाभर में अपने टैल्कम बेबी पाउडर की बिक्री बंद करने की घोषणा की है। बकौल जॉनसन एंड जॉनसन, वह टैल्कम बेबी पाउडर को बनाना भी बंद कर देगी।
