कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग…
छत्तीसगढ़, 8 अगस्त 2022: बिलासपुर रेलवे जोन के करगिरोड रेलवे स्टेशन पर कोयला से भरी माल गाड़ी के तीन डिब्बों में आग लगने से धुंआ निकला। मालगाड़ी कोयला लेकर मध्य प्रदेश के जैतहरी जा रही थी। इसी बीच मालगाड़ी के गार्ड को किसी ने जानकारी दी कि डिब्बे में आग लगने के कारण धुआं निकल रहा है। जिसके बाद इंजन ड्राइवर ने मालगाड़ी को लेकर घुटकू रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां एक घंटे इंतजार के बाद भी आग बुझाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिलने के बाद वो मालगाड़ी को करगीरोड स्टेशन में लाकर खड़ी कर दिया। करगीरोड स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा माल डिब्बे में लगी आग को बुझाने की कोशिश अपने स्तर पर की गई, पर आग पर काबू कर पाने में नाकाम रहे. जिसके बाद बिलासपुर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
