अनुग्रह सोसायटी का हरियाली तीज उत्सव, स्वेता विजय चौरे ने दिया महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु संदेश…
रायपुर, 5 अगस्त 2022: अनुग्रह सोसाइटी गोंदवारा में सभी महिलाओं के लिए हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सब महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वेता विजय चौरे ने बताया कि हरियाली तीज मनाने का उद्देश्य था कि सभी महिलाएं जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त रहती हैं, कम से कम अपने लिए कुछ समय निकालें उनमें जागरूकता आए, नई ऊर्जा का निर्माण हो । और अपने अंदर के हुनर को पहचाने। इस कार्यक्रम में स्वेता विजय चौरे जो की एक योग प्रशिक्षक हैं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु संदेश भी दिया।