खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्का जाम…
कांकेर, 30जुलाई 2022: कांकेर में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. इसे लेकर किसान बेहद परेशान हैं. किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है. कांकेर के मालगांव स्थित लेम्प्स में आज नाराज किसानों ने चक्काजाम कर दिया. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराया. किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है. किसानों का कहना है कि वह लगातार तीन चार दिनों से लैम्प्स में आ रहे हैं लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रहा है. किसानों का ये भी आरोप है कि बड़े किसानों को यूरिया मिल रहा है लेकिन छोटे किसानों को खाद नहीं देने के लिए बहाना बनाया जा रहा है.