छत्तीसगढ़ का ये जिला भी अब जुड़ेगा रेल मार्ग से,रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी…

छत्तीसगढ़, 30जूलाई 2022: अब जशपुर जिले में रेलवे लाईन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेल मंत्रालय के द्वारा धर्मजयगढ़ से लोहरदगा तक रेल लाईन सर्वे का टेंडर जारी कर दिया गया है।

जशपुरवासी इस समय का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रेल मंत्रालय के द्वारा धर्मजयगढ़ से लोहरदगा 240 किलोमीटर और सरडेगा पत्थलगांव रेल लाइन 128 किलोमीटर स्वीकृत सर्वे कार्य में शामिल हैं, जिसमें टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए नए सिरे से सर्वे की स्वीकृति देते हुए शासन ने 8 करोड का बजट जारी कर दिया है।

इस अच्छी शुरुवात का सबसे बड़ा श्रेय सांसद गोमती साय को जाता है । सांसद गोमती साय ने संसद के पटल पर इस मुद्दे को पूर्व में भी दो बार उठाया था, जिसके कारण विवरण तैयार कर प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

You may have missed