पांच लाख कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी, हड़ताल पर बैठे थे कर्मचारी अब कटेगा वेतन…
रायपुर, 30जुलाई 2022: छत्तीसगढ़ में पांच दिन से हड़ताल पर बैठे पांच लाख कर्मचारियों का कटेगा वेतन, कार्रवाई की भी चेतावनी। सरकार ने कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी निर्देश में सभी कलेक्टरों व विभागाध्यक्षों को हड़ताल, धरना और सामूहिक अवकाश पर चल रहे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश के करीब पांच लाख कर्मचारी पिछले पांच दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कर्मियों की मांग है कि उन्हें केंद्र सरकार के समान 34 फीसद महंगाई भत्ता, गृहभाड़ा भत्ता व सातवां वेतनमान दिया जाए।आंदोलन के दौरान कर्मचारियों से संवाद करने की बजाय सरकार वेतन काटने का आदेश जारी कर रही है।
कर्मचारी नेताओं के अनुसार हड़ताल के कारण करीब 12 सौ करोड़ से अधिक का राजस्व प्रभावित हुआ है। वहीं, जिलों से लेकर मंत्रालय तक करीब 25 हजार से ज्यादा फाइलें जाम हो गई हैं। इसका सीधा असर सरकार के राजस्व आदम पर पड़ा है। हड़ताल के दौरान राज्य शासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई है।
