संसद का बजट सत्र जारी, विपक्ष का हंगामा; महंगाई और बेरोजगारी पर तीखी बहस

संसद का बजट सत्र लगातार जारी है, लेकिन कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते माहौल गरमाया हुआ है। महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर लोकसभा में तीखी बहस देखने को मिली, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई।

विपक्षी दलों ने बढ़ती महंगाई, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और युवाओं में बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। उनका आरोप है कि आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है, जबकि रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

वहीं, सरकार की ओर से कहा गया कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है और रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी बजट में महंगाई नियंत्रण और रोजगार बढ़ाने से जुड़े अहम कदम उठाए जाएंगे।

हंगामे के बीच सदन में कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे सदन की गरिमा बनाए रखें और चर्चा के जरिए मुद्दों का समाधान निकालें।

गौरतलब है कि बजट सत्र को आर्थिक नीतियों और आगामी योजनाओं के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में संसद के भीतर बहस और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।