आर्थिक सर्वे 2025–26 संसद में पेश, GDP ग्रोथ और रोजगार पर सरकार का फोकस

सरकार ने आर्थिक सर्वे 2025–26 को संसद में पेश कर दिया है। यह सर्वे आगामी आम बजट से पहले देश की आर्थिक स्थिति का विस्तृत आकलन प्रस्तुत करता है। सर्वे में GDP ग्रोथ, महंगाई नियंत्रण और रोजगार सृजन को सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं के रूप में रेखांकित किया गया है।

आर्थिक सर्वे के अनुसार, वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था ने स्थिरता बनाए रखी है। घरेलू मांग, बुनियादी ढांचा निवेश और सेवा क्षेत्र की मजबूती के चलते आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखा गया है। सरकार का अनुमान है कि आने वाले वित्त वर्ष में विकास दर को और गति मिलेगी।

सर्वे में महंगाई को लेकर कहा गया है कि आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और नीतिगत कदमों के कारण कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश जारी है। साथ ही, खाद्य और ईंधन कीमतों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया है।

रोजगार के मोर्चे पर आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि स्टार्टअप इकोसिस्टम, मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटल सेक्टर में नए अवसर पैदा हो रहे हैं। सरकार का फोकस युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर है।

गौरतलब है कि 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वे को बजट की दिशा और प्राथमिकताओं का संकेतक माना जाता है। ऐसे में यह दस्तावेज नीति निर्धारण और आर्थिक रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।