राइजिंग स्टार स्कूल का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
रायपुर।
कृष्णा नगर, रायपुर स्थित राइजिंग स्टार स्कूल का प्रथम वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को शहीद स्मारक भवन, जय स्तंभ चौक के समीप भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू अवस्थी, नोडल प्राचार्य शशिबाला हायर सेकेंडरी स्कूल, सुकवारी बाजार, गुढ़ियारी रायपुर रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुशासन एवं मंचीय प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्णभूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री मनीष राजपुत ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राइजिंग स्टार स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह जानकारी राजेश सोनी द्वारा दी गई।
