रायपुर में 9 साल की बच्ची से 5 दिन तक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के साथ लगातार 5 दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पीड़ित बच्ची ने परिजनों को बताया कि आरोपी उसे खाने-पीने का लालच देकर अपने साथ ले जाता था और इस दौरान उसके साथ गलत कृत्य करता था। बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, जिससे वह डर के कारण चुप रही।

घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने नहाते समय दर्द की शिकायत अपनी चाची से की। परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर बच्ची ने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और मेडिकल परीक्षण सहित कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। सभी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।