सुशासन के प्रणेता को नमन: ‘अटल परिसर’ लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल

महासमुंद। भारतीय राजनीति के देदीप्यमान नक्षत्र, सुशासन के प्रणेता और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर महासमुंद के वार्ड क्रमांक 15 में श्रद्धा और विकास का संगम देखने को मिला। यहाँ नवनिर्मित ‘अटल परिसर’ का भव्य लोकार्पण एवं अटल जी की गरिमामयी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल शामिल हुए ।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी मात्र एक राजनेता नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के प्रेरणापुंज और मार्गदर्शक थे। आज उनकी जयंती पर इस परिसर का समर्पण उनके महान व्यक्तित्व के प्रति हमारी सच्ची भावांजलि है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि 19 से 25 दिसंबर तक राज्य सरकार द्वारा मनाया गया ‘सुशासन सप्ताह’ अटल जी के उन्हीं सिद्धांतों को समर्पित है, जिन्हें उन्होंने राजनीति में स्थापित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी की ही दूरदृष्टि का परिणाम है। आज प्रदेश सरकार उनके बताए ‘अंत्योदय’ के मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने नवनिर्मित परिसर का सूक्ष्म अवलोकन किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह परिसर न केवल वार्ड की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को अटल जी के राष्ट्रवादी विचारों से अवगत कराता रहेगा। उन्होंने वार्ड वासियों को इस नई उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद रुपकुमारी चौधरी, विधायक राजू सिन्हा, चंद्राहास चंद्राकर, जिला अध्यक्ष येतराम साहू, नगर पालिका के पदाधिकारी, पार्षदगण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

You may have missed