डिलीवरी वर्कर्स का आज और 31 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली।

फूड और ई-कॉमर्स सेक्टर से जुड़े डिलीवरी वर्कर्स ने आज (25 दिसंबर) और 31 दिसंबर को ऑल इंडिया स्ट्राइक का ऐलान किया है। इस हड़ताल के चलते देश के कई शहरों में प्रमुख ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म की सेवाएं आंशिक या पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है।

हड़ताल का असर खासतौर पर स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट, जेप्टो और अन्य क्विक-कॉमर्स व ई-कॉमर्स सेवाओं पर पड़ सकता है। कई शहरों में ग्राहकों को ऑर्डर डिलीवरी में देरी या अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।

डिलीवरी वर्कर्स संगठनों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगों में न्यूनतम सुनिश्चित आय, ईंधन भत्ता, बीमा और स्वास्थ्य सुरक्षा, कार्य के निश्चित घंटे तथा प्लेटफॉर्म कंपनियों द्वारा पारदर्शी नीतियां शामिल हैं। उनका आरोप है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद भुगतान दरों में अपेक्षित सुधार नहीं किया गया है।

वर्कर्स यूनियनों के अनुसार, 25 दिसंबर की हड़ताल के बाद यदि मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो 31 दिसंबर को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका असर न्यू ईयर ईव पर सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

वहीं, प्लेटफॉर्म कंपनियों की ओर से कहा गया है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सेवाओं को सामान्य बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे ऑर्डर करते समय संभावित देरी को ध्यान में रखें।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हड़ताल गिग इकोनॉमी में काम करने वाले श्रमिकों की चुनौतियों को एक बार फिर राष्ट्रीय विमर्श के केंद्र में ले आई है।