आकाश NG मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, भारत की वायु रक्षा क्षमता को बड़ी मजबूती
भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए आकाश NG (नेक्स्ट जेनरेशन) मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। यह अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली 80 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है और एक साथ 10 से अधिक हवाई हमलों को निष्क्रिय कर सकती है।
इस मिसाइल सिस्टम का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और सभी निर्धारित तकनीकी मानकों पर खरा उतरा। अधिकारियों के अनुसार, आकाश NG प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइल खतरों से निपटने में अत्यंत प्रभावी साबित होगी।
आकाश NG को स्वदेशी तकनीक से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। इसमें आधुनिक रडार, बेहतर गाइडेंस सिस्टम और तेज प्रतिक्रिया क्षमता शामिल है, जिससे यह मौजूदा आकाश प्रणाली की तुलना में कहीं अधिक सक्षम बनती है।
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रणाली के सेना में शामिल होने से देश की वायु सुरक्षा को अभूतपूर्व मजबूती मिलेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों की रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय इजाफा होगा।
इस सफल परीक्षण के बाद आकाश NG को जल्द ही भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने की दिशा में आगे की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
