आत्मानंद स्कूल खुर्सीपार में निकली स्वच्छता रैली, बच्चों ने दिया “स्वच्छ भिलाई, स्वस्थ जीवन” का संदेश

भिलाई।
नगर निगम भिलाई द्वारा स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, खुर्सीपार में स्वच्छता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सहभागिता करते हुए नागरिकों को स्वच्छता, कचरा पृथक्करण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

यह आयोजन नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव कुमार पांडेय के मार्गदर्शन तथा स्वास्थ्य अधिकारी श्री जावेद अली के नेतृत्व में संपन्न हुआ। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लेकर “स्वच्छ भिलाई, स्वस्थ जीवन”, “सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें” और “गीला–सूखा कचरा अलग करें” जैसे प्रभावी नारे लगाए।

स्वच्छता रैली में विद्यालय की हेड मास्टर श्रीमती अमृतांजलि सिंह एवं शिक्षिका श्रीमती वीना शाहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

रैली के दौरान बच्चों ने आम नागरिकों से अपील की कि शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें, गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करें। विद्यार्थियों के अनुशासन, जागरूकता और सकारात्मक संदेशों से क्षेत्र में जन-जागरूकता का माहौल देखने को मिला।

स्थानीय नागरिकों ने भी रैली की सराहना करते हुए बच्चों के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता अभियान को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। नगर निगम भिलाई द्वारा भविष्य में भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे भिलाई को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ शहर के रूप में विकसित किया जा सके।