MLA डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम बामड़ाडीह में जल जीवन मिशन के तहत एकल ग्राम नल-जल योजना का किया लोकार्पण
बसना । जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने के संकल्प को साकार करते हुए, बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज ग्राम पंचायत बामड़ाडीह पहुँचकर एकल ग्राम नल-जल योजना का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने जल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “जल है तो कल है, जल ही जीवन है।” उन्होंने कहा कि इस योजना के लोकार्पण के साथ ही स्वच्छ पेयजल क्षेत्रों में स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को मजबूती मिली है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने लोकार्पण के बाद ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों को और सेवा के उद्देश्य को पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है। उन्होंने कहा कि अब हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुँचेगा। यही हमारी भाजपा सरकार के संकल्प और सेवा का उद्देश्य है। स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, क्योंकि यह सीधे तौर पर नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को प्रभावित करता है।
यह योजना बामड़ाडीह ग्रामवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और जलजनित रोगों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस गरिमामय अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे, बसना जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहित पटेल, रेमडा सरपंच प्रतिनिधि सोहन पटेल, बामडाडीह सरपंच शशिकला पटेल,बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की और नल-जल योजना शुरू होने पर खुशी व्यक्त की। यह लोकार्पण समारोह भाजपा सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
