नाबालिग का अपहरण कर कार में किया सामूहिक दुष्कर्म…
रायपुर, 22 जुलाई 2022 : कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं। यह घटना चैनपुर इलाके आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं। यह घटना चैनपुर इलाके की बतायी जा रही है, इस मामले में मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जनाकारी के अनुसार, पीड़िता थाना मनेन्द्रगढ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता को लड़के और उसके दो साथी जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर चैनपुर गोदाम के पास ले गये, जहां उसके साथ बलात्कार किया
पीडिता की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 285/2022 धारा 363, 366, 376, 376(घ) भा0द0वि0, पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 एवं 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा टीम गठित कर विभिन्न स्थानों से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपियों द्वारा घटना को स्वीकार करने पर एवं घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।
