Google एडवर्टाइजमेंट के जरिए 8 लाख की ठगी, साइबर टीम ने आरोपी को पकड़ा

रायपुर । रायपुर रेंज पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। गूगल एडवर्टाइजमेंट के माध्यम से SBI ATM कार्ड बनवाने के नाम पर 8 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर अपराधी अब्दुल्ला लश्कर को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी में शामिल आरोपियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की गई।

कैसे हुई ठगी?
शंकर नगर निवासी संजय साहनी ने SBI का नया ATM कार्ड बनवाने के लिए गूगल पर सर्च किया था। सर्च रिजल्ट में मिले एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर आरोपी ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करवाया और पुराने ATM कार्ड के अंतिम 6 अंक पूछे। इसके बाद प्रार्थी के बैंक खाते से पूरे 8 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 496/24 धारा 318(4) बीएनएस एवं IT Act की धाराओं 66(C), 66(D) के तहत मामला दर्ज किया गया। केस की जांच रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही थी।
तकनीकी विश्लेषण से पहुंची पुलिस
गूगल, बैंक और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विस्तृत टेक्निकल एनालिसिस किया गया। इसके बाद आरोपी की लोकेशन व पहचान की पुष्टि हुई।
पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में रेड डालकर आरोपी अब्दुल्ला लश्कर (उम्र 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

You may have missed