गांजा तस्करी मामले का फरार आरोपी, हिस्ट्रीशीटर उदय जैन गिरफ्तार

रायपुर । थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 900/25 धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में दिनांक 05.11.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा टिकरापारा क्षेत्र में आरोपी 01. प्रतीक शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी नगर जी.टी. कॉम्पलेक्स संतोषी मंदिर के पास थाना खमतराई रायपुर। 02. मोहम्मद शमीम पिता अब्दुल अजीज शेख उम्र 43 वर्ष निवासी खेतवाड़ी दूसरी गली हाजी कासम चाल अलंकार सिनेमा के पास थाना वी.पी. रोड़ जिला गिरगांव मुम्बई (महाराष्ट्र)। 03. शेख सारूख उर्फ शाहरूख पिता शेख सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी शेख तबरेज किराना स्टोर के पास मकान नंबर 12/55 रमन मंदिर वार्ड चूना भट्ठी थाना गंज रायपुर। 04. पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची पिता राजेश नागवानी उम्र 19 वर्ष निवासी ईदगाहभाठा मुकूट नगर थाना आजाद चौक रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 23.014 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,30,000 रूपये तथा बुलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 पी एस 1654 कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 3,80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में संलिप्त फरार आरोपी थाना खमतराई के हिस्ट्रीशीटर उदय जैन की पतासाजी करते हुये आरोपी उदय जैन को उडीसा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 03 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी उदय जैन थाना खमतराई का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, नारकोटिक्स एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों के 02 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध होने के साथ ही आरोपी के विरूद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए. की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी- उदय जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 36 साल निवासी माता पण्डाल के पास सन्यासीपारा खमतराई रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, म.आर. बबीता देवांगन तथा थाना टिकरापारा से सउनि. सुशील शुक्ला, नीलमणी साहू, आर. अरूण धु्रव एवं बिमलेश मालेकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।