देशभर में जनजातीय गौरव दिवस का व्यापक आयोजन: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय समारोह, पीएम मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में करेंगे ₹9,700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

देश आज जनजातीय गौरव दिवस को एक राष्ट्रीय स्तर की कमेमोरेशन एक्सरसाइज़ के रूप में मना रहा है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर यह आयोजन जनजातीय समाज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी विरासत को हाईलाइट करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास को लक्षित करते हुए लगभग ₹9,700 करोड़ की बहु-आयामी परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
इन प्रोजेक्ट्स का फोकस—

  • इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन,

  • हेल्थकेयर एक्सेसिबिलिटी,

  • एजुकेशन एंड स्किल डिवेलपमेंट,

  • तथा ट्राइबल वेलफेयर सेगमेंट में कैपेसिटी बिल्डिंग
    पर केंद्रित बताया जा रहा है।

सरकारी एजेंसियों के अनुसार यह कार्यक्रम “जनजातीय सशक्तिकरण” को नीति-स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक स्ट्रैटेजिक मूव के रूप में देखा जा रहा है।

देशभर में मंत्रालयों, राज्यों और जिला प्रशासन द्वारा समानांतर रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, जनजातीय कला शोकेस और फ्रीडम फाइटर परिवारों के सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

You may have missed