प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत वर्कशॉप का आयोजन एवं सांसद खेल महोत्सव प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर पालिक निगम बीरगांव में सम्पन्न
बीरगांव।नगर पालिक निगम बीरगांव में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक वर्कशॉप (कार्यशाला) का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य आमजन को सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति जागरूक करना एवं योजना के लाभों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में बिजली विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे जिन्होंने सौर ऊर्जा से संबंधित तकनीकी पहलुओं, आवेदन प्रक्रिया एवं सब्सिडी योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नन्द लाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, नेता प्रतिपक्ष श्री ओम प्रकाश साहू, समस्त एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगण, तथा निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को आमजन के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और नागरिकों से इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
इसी क्रम में नगर पालिक निगम बीरगांव में सांसद खेल महोत्सव (SIR) के अंतर्गत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को विभिन्न खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।
