रायपुर में रिटायर्ड फूड अफसर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप: युवती से 3 लाख रुपए वसूले, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक रिटायर्ड फूड अफसर पर युवती के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर युवती से दोस्ती की, फिर विश्वास जीतकर उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया।

आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने युवती की न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर उसे धमकाना शुरू कर दिया और 3 लाख रुपए वसूल लिए। जब पीड़िता ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पूरा मामला पुलिस में दर्ज कराया, जिसके बाद साइबर सेल और महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कई चैट रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्य सामने आए हैं जो आरोप को पुष्ट करते हैं।

👉 मुख्य बिंदु:

  • आरोपी रिटायर्ड फूड अफसर बताया जा रहा है।

  • फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती को घर बुलाकर दुष्कर्म किया।

  • न्यूड फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर 3 लाख रुपए वसूले।

  • चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की भी आशंका।

पुलिस कार्रवाई:
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 (दुष्कर्म), 384 (ब्लैकमेलिंग), 506 (धमकी) और IT Act की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साइबर टीम आरोपी के मोबाइल और ऑनलाइन डेटा की जांच कर रही है।