इंडिगो फ्लाइट में मंगेतर को ड्यूटी करते देख युवक हुआ भावुक, कहा – “ज़िंदगी की सबसे स्पेशल जर्नी थी”
रायपुर / सोशल डेस्क।
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट पर हुआ एक खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बार वायरल होने का कारण है एक प्यारी “रियल लव स्टोरी” — जब एक युवक ने अपनी मंगेतर को इंडिगो फ्लाइट में ड्यूटी करते देखा और उसका दिल गर्व और इमोशन से भर गया।युवक ने अपनी फ्लाइट के दौरान एक फोटो क्लिक की, जिसमें उसकी मंगेतर केबिन क्रू के
रूप में यात्रियों की सेवा करती नजर आई। यह पल उसके लिए बेहद खास था। फ्लाइट के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“ये मेरी ज़िंदगी की सबसे स्पेशल जर्नी थी, क्योंकि इस फ्लाइट में मेरी मंगेतर ड्यूटी पर थी। उसे यूनिफॉर्म में देखकर मुझे गर्व और खुशी दोनों महसूस हुई।”पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस कपल को ढेर सारा प्यार दिया। कई लोगों ने कमेंट में लिखा –
“कितना अच्छा लगता है जब हम अपने पार्टनर को मेहनत करते हुए देखते हैं।”
वहीं कुछ यूजर्स ने इसे “रियल लाइफ लव स्टोरी ऑफ द ईयर” तक कह दिया।
कॉफी बना दूं…
जब केबिन क्रू में मौजूद एयर होस्टेस अपने होने वाले मंगेतर से पूछती है, ‘कॉफी बना दूं, कॉफी!’ इस पर जब वो मना करता है। तो क्रू मेंबर बोलती है कि ‘पी ले।’ इसके बाद वह दोबारा पानी लेकर वापस आती है और कहती है कि ‘सर, आपके लिए पानी की बोतल, आपको कुछ और चाहिए?’ इस पर वो, नो-नो थैंक्यू बोलने लगता है। जिसके बाद क्रू-मेंबर वहां से चली जाती है। इसके बाद बंदा मुस्कुराते लगता है और वीडियो के नीचे ‘घर जाके मारेगी’ लिखकर आने लगता है। इसी के साथ करीब 12 सेकंड की यह फुटेज खत्म हो जाती है।
इंडिगो की यह तस्वीर अब हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है, और लोग इसे देखकर कह रहे हैं – “प्यार और प्रोफेशन दोनों का ये खूबसूरत संगम है।”
🔖 SEO Title:
Man Gets Emotional After Seeing His Fiancée on Duty in IndiGo Flight – Says, “It Was the Most Special Journey of My Life!”
📝 Meta Description:
इंडिगो फ्लाइट में युवक ने अपनी मंगेतर को केबिन क्रू के रूप में ड्यूटी करते देखा। भावुक होकर लिखा – “ये मेरी ज़िंदगी की सबसे स्पेशल जर्नी थी।” सोशल मीडिया पर यह कहानी वायरल हो गई।
