ग्वालियर से गिरफ्तार हुआ फरार आरोपी वीरेंद्र तोमर, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उसका छोटा भाई रोहित तोमर अब भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी भी जोर शोर से  तलाश कर रही है।

गुप्त सूचना पर रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई, सूदखोरी और वसूली के कई मामलों में था फरार

पुलिस को उसके ठिकाने की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद विशेष टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा।वीरेंद्र तोमर बीते पांच महीनों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था  गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे सड़क के रास्ते रायपुर लेकर आ रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, तोमर पर सूदखोरी, धमकी और अवैध वसूली जैसे कई गंभीर आरोप दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद उसे सड़क के रास्ते रायपुर लाया जा रहा है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।रायपुर पुलिस  जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों पर भी शिकंजा कस सकती है।

रोहित तोमर अभी भी फरार

वीरेन्द्र तोमर का भाई रोहित तोमर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दावा किया जा रहा है कि वीरेन्द्र से इनपुट मिलने के बाद पुलिस जल्द ही रोहित तोमर को गिरफ्तार कर सकती है। दोनों भाई रायपुर के मोस्ट वांटेड आरोपी थी।