देशभक्ति के रंग में रंगा नगर निगम बीरगांव — वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण
बीरगांव। आज वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम बीरगांव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया।
इस अवसर पर नगर निगम बीरगांव के आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का उद्घोष करते हुए देशभक्ति, एकता और समरसता का संदेश दिया।
आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने अपने संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। प्रधानमंत्री जी के राष्ट्र के नाम संदेश ने हम सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की प्रेरणा दी है।”
