सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’

CM साय समेत दिग्गजों ने दिखाई एकजुटता, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

रायपुर।

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजधानी रायपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय सहित कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बना आयोजन

सुबह के समय आयोजित इस दौड़ में हजारों प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और कहा —
सरदार पटेल ने जिस एकता की नींव रखी, उसी भावना से हमें देश और प्रदेश के विकास के लिए आगे बढ़ना है।

जनभागीदारी से उत्साहपूर्ण माहौल

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, पुलिसकर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और खेल संघों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर की सड़कों पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गूंज उठा। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों के साथ दौड़ लगाई और सरदार पटेल के योगदान को याद किया।

CM और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री साय, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि पटेल का योगदान भारत की एकता और प्रशासनिक संरचना की नींव है।

प्रदेशभर में कार्यक्रमों की श्रृंखला

रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर सहित कई जिलों में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। सभी जगह लोगों ने एकता, सद्भाव और देशभक्ति का संदेश दिया।