उड़ीसा उप विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक बने तनवीर अहमद

भुवनेश्वर।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद आदरणीय श्री अखिलेश यादव द्वारा उड़ीसा प्रदेश के विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र नुआपाड़ा (71) के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद को स्टार प्रचारक के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर श्री तनवीर अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “समाजवादी विचारधारा को उड़ीसा में मजबूत करने और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा।”

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग को समाजवादी पार्टी द्वारा भेजी गई सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरणमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।