राष्ट्रीय स्वच्छ रैंकिंग में रायपुर को देश का स्वच्छ शहर नम्बर 1 बनाने स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने की विनम्र अपील

रायपुर

आज राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे राजधानी शहर के महादेवघाट में महान सांस्कृतिक पर्व छठ महापर्व पूजा के पावन अवसर पर पहुंचीं और व्रती महिलाओं सहित सभी भक्तजनों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने और रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, सुव्यवस्थित राजधानी शहर के रूप में विकसित कर समृद्ध और खुशहाल बनाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा शक्ति प्रदान करने हेतु आदिशक्ति देवी छठी मईया और सकारात्मक ऊर्जा स्त्रोत के प्रदाता देव सूर्यनारायण से उनके दिव्य श्रीचरणों में विनम्र प्रार्थना की

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी नागरिकों से छठ महापर्व पूजा के पावन अवसर पर रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ रैंकिंग में देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागी बनने की विनम्र अपील की है

इसके पूर्व छठ महापर्व पूजा आयोजन समिति महादेवघाट रायपुर के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह और सभी पदाधिकारियों ने महादेवघाट में छठ महापूजा पर्व में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे का गजमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया