छत्तीसगढ़ सिनेमा को पूरे भारत वर्ष में एक नई पहचान मिलेगी: मोहित साहू
जैसे एक एक ईंटों से घरों की बुनियाद बनती है। वैसे ही मोहित साहू ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी बुनियाद रखी। इसके साथ ही हिन्दी सिनेमा में भी कदम मजबूत इरादों के साथ रखने जा रहे है। जो छत्तीसगढ़ सिनेमा को पूरे भारत वर्ष में एक नई पहचान मिलेगी। निर्माता मोहित साहू के हौसलों को आर्थिक तंगी ने भी कभी कम नहीं कर पाए। निर्माता मोहित साहू का 27 अक्टूबर को जन्म दिवस है साथ ही एन माही ओटीटी ऐप को पूरे एक वर्ष हो चुके हैं। इन एक वर्ष में काफी उतार चढ़ाव के बावजूद अपने संकल्पना को साकार किया।
अनेक उतार-चढ़ाव के बावजूद रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ में ओटीटी प्लेटफार्म की कल्पना करना और उसे धरातल पर सच कर दिखाना आसान बिल्कुल नहीं है, परन्तु एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के ऑनर, सीजी फिल्म्स के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित कुमार साहू के संकल्पना से यह कल्पना भी साकार हो पाया।
आज एन माही फिल्म्स ओटीटी ऐप को पूरे एक साल पूरे हो गए हैं, जिसका पहला वर्षगांठ मनाने की भव्य तैयारी भी की गई है। निर्माता मोहित साहू के जन्मदिन के अवसर पर 27 अक्टूबर, सोमवार को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
