पीएम मोदी ने कहा – भारत अब ‘Fragile Five’ नहीं, ‘Top Five’ अर्थव्यवस्था है

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV वर्ल्ड समिट में कहा कि आज भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होकर नया इतिहास रच रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने बीते वर्षों में जिन चुनौतियों का सामना किया, उन्हें आर्थिक सुधारों, कर प्रणाली में पारदर्शिता और डिजिटल नवाचार के ज़रिए अवसर में बदला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी भारत को ‘Fragile Five’ देशों में गिना जाता था, लेकिन अब भारत ‘Top Five’ अर्थव्यवस्थाओं में है। उन्होंने कहा, “हमने ईमानदारी और सुधार के रास्ते पर चलकर भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। आज भारत न केवल दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, बल्कि सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था भी है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि GST प्रणाली, डिजिटल भुगतान व्यवस्था और सिंगल विंडो इन्वेस्टमेंट पोर्टल जैसे कदमों से भारत ने व्यापार और निवेश के माहौल को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत आज डिजिटल गवर्नेंस का ग्लोबल मॉडल बन चुका है।
“भ्रष्टाचार और जटिल प्रक्रियाओं को खत्म कर हमने आम नागरिक को सशक्त बनाया है। भारत की नई अर्थव्यवस्था ‘इनोवेशन और इन्फॉर्मेशन’ पर आधारित है,” उन्होंने कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी निवेशक अब भारत को स्थिर और भरोसेमंद अर्थव्यवस्था के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में FDI (Foreign Direct Investment) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, और भारत दुनिया के प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और टेक हब्स में शुमार हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करना है। उन्होंने युवाओं, स्टार्टअप्स और उद्यमियों को भारत की विकास यात्रा का “सबसे बड़ा इंजन” बताया।