प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का शुभारंभ किया — “ग्रीन मोबिलिटी” की दिशा में बड़ा कदम

‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी स्वदेशी हाइड्रोजन ट्रेन, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक पहल

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन का शुभारंभ किया। यह ट्रेन देश में ग्रीन मोबिलिटी (हरित परिवहन) को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है। इस ट्रेन का निर्माण पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी तकनीक से किया गया है।

शुभारंभ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —

“आज भारत ने स्वच्छ ऊर्जा और सतत परिवहन की दिशा में एक नई छलांग लगाई है। यह ट्रेन न केवल पर्यावरण हितैषी है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की सोच का सशक्त उदाहरण भी है।”

भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह हाइड्रोजन ट्रेन पूरी तरह शून्य कार्बन उत्सर्जन (Zero Emission) वाली है और इससे डीजल पर निर्भरता में कमी आएगी। ट्रेन में अत्याधुनिक फ्यूल सेल तकनीक का उपयोग किया गया है जो हाइड्रोजन को ऊर्जा में बदलती है और उप-उत्पाद के रूप में केवल जलवाष्प (Water Vapor) उत्सर्जित करती है।

इस परियोजना को रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और इंडियन रेलवे ऑर्गेनाइजेशन फॉर अल्टरनेटिव फ्यूल्स (IROAF) ने मिलकर तैयार किया है। शुरुआती चरण में यह ट्रेन हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच चलेगी, जिसे बाद में देश के अन्य मार्गों पर भी शुरू करने की योजना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार का लक्ष्य 2030 तक रेलवे को 100% हरित ऊर्जा आधारित बनाना है।

मुख्य बिंदु:

  • भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
  • ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी तकनीक से बनी ट्रेन
  • शून्य कार्बन उत्सर्जन और पूरी तरह पर्यावरण हितैषी
  • हरियाणा-उत्तर प्रदेश रूट पर शुरू होगी प्रारंभिक सेवा