छात्र ने बिल्डिंग से कुदकर दी जान, जानिये क्या थी वजह …

मध्यप्रदेश, 21 जुलाई 2022 : ग्वालियर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ IITM ग्वालियर के एक छात्र की सुसाइड की घटना सामने आ रही है। छात्र ने बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से छलांग लगा अपनी जान दे दी। कारण सिर्फ ये बताया गया कि उसके यूट्यूब चैनल पर व्यूज कम आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, 23 साल का युवक जो IITM ग्वालियर में पढ़ता था।  उसने आत्महत्या कर ली है।

उसने कुछ समय पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाया था- SELFLO. अब छात्र को उम्मीद थी। उस चैनल पर उसे ढेर सारे व्यूज मिलेंगे, उसका कंटेंट जल्दी वायरल हो जाएगा। लेकिन जब चीजें उम्मीद मुताबित नहीं हुईं, वो परेशान रहने लगा। उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। लेकिन उस समय किसी को उम्मीद नहीं थी कि छात्र परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा, युवक के सुसाइड़ के बाद पता चला है कि उसे अपने घर से भी ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा था। उसके माता-पिता उसका मनोबल नहीं बढ़ाते थे। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

You may have missed