नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफ़ा : डोंगरगढ़ में स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त स्टॉपेज

नवरात्र में मां बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतज़ाम किए हैं। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिया जाएगा। इसके साथ ही दुर्ग से डोंगरगढ़ के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जबकि 2 मेमू ट्रेनों का संचालन गोंदिया तक बढ़ा दिया गया है।

कौन-कौन सी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी?

  • बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर

  • बिलासपुर – बीकानेर – बिलासपुर

  • बिलासपुर – चेन्नई – बिलासपुर

  • बिलासपुर – पुणे – बिलासपुर

  • रायपुर – सिकंदराबाद – रायपुर

इन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ में 2 मिनट के लिए रहेगा।

मेमू ट्रेनों का विस्तार

  1. गोंदिया-दुर्ग मेमू – 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाई जाएगी। यह ट्रेन भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देव बलौदा चरौदा, डी-केबिन, कुम्हारी और सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी।

  2. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू – इसे 9 दिन के लिए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। रास्ते में गुदमा, आमगांव, धानौली, सालेकसा, दरेकसा, बोरतलाव और पनिया-जोब स्टेशनों पर ठहरेगी।

दुर्ग-डोंगरगढ़ स्पेशल मेमू

इसके अलावा दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच प्रतिदिन एक विशेष मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से रवाना होकर रसमड़ा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा और जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं को सुविधा

रेलवे का मानना है कि नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। ऐसे में अतिरिक्त ट्रेनों और स्टॉपेज से भक्तों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।