पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 31 जुलाई तक करा सकेंगे केवाईसी…

दंतेवाड़ा, 21 जुलाई 2022 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों को किसान पोर्टल में  ई-केवाईसी  से 31 जुलाई तक कराना अनिवार्य है। योजनान्तर्गत बैंक खाता आधारित पेमेंट को आधार आधारित पेमेंट में बदला जा रहा है। इसके लिए समस्त पंजीकृत हितग्राही को खाता से लिंक होना आवश्यक है।

सहायक संचालक कृषि श्री आई एस पैकरा ने बताया कि शासन द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ सही व पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी करवाना तथा आधार कार्ड बैंक खाता नंबर से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा ई-केवाईसी पूर्ण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर  ई-केवाईसी  अपडेट करने का विकल्प दिया गया है।

ई-केवाईसी करवाने के लिए पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से बायोमेट्रिक ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार हितग्राही के आधार कार्ड नंबर को बैंक खाता नंबर से लिंक कराने के बाद आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी   के माध्यम से कराने पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त की राशि दी जायेंगी।

You may have missed