रायपुर एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम फेल, दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट भोपाल डायवर्ट

170 यात्री फंसे, सांसद विजय बघेल और IAS सोनमणी बोरा भी थे सवार, दिल्ली एयरपोर्ट पर देर रात हंगामा

रायपुर।
रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम नेविगेशन सिस्टम में खराबी के कारण दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 5138 को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, तेज आंधी-तूफान के दौरान बिजली गिरने से तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिससे विजिबिलिटी और नेविगेशन प्रभावित हो गया।

इस तकनीकी खराबी की वजह से 4 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि 6 अन्य फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। इनमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर से आने वाली उड़ानें शामिल थीं।

सांसद और IAS अधिकारी भी फंसे

डायवर्ट की गई फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। इनमें दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ IAS अधिकारी सोनमणी बोरा भी शामिल थे।

फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट पर रात 9:15 बजे सुरक्षित उतारा गया। रिफ्यूलिंग और थोड़ी देर रुकने के बाद विमान ने रात 10:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 11:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

दिल्ली पहुंचने के बाद जब यात्रियों को यह सूचना मिली कि उसी रात उन्हें रायपुर नहीं भेजा जाएगा, तो यात्रियों ने देर रात एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। यात्रियों का आरोप था कि इंडिगो का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद एयरलाइन ने यात्रियों को दो अलग-अलग रिसॉर्ट्स में ठहराने की व्यवस्था की।

आज दोपहर रायपुर के लिए फ्लाइट

एयरलाइन ने सभी यात्रियों को गुरुवार दोपहर रायपुर भेजने की व्यवस्था की है। उन्हें फ्लाइट नंबर 6E 9056 में सीट अलॉट की गई है। यह विमान दोपहर 12:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 2:25 बजे रायपुर पहुंचेगा।

यात्रियों को हुई भारी परेशानी

इस घटना से यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई। कई लोग देर रात तक परिजनों से संपर्क करते रहे। वहीं, रायपुर से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

क्या है नेविगेशन सिस्टम?

  • सैटेलाइट आधारित सिस्टम (GPS/NavIC): विमान की सही स्थिति, ऊंचाई और समय बताता है।

  • ग्राउंड-बेस्ड ऑग्मेंटेशन: लैंडिंग के दौरान विमान को सुरक्षित दिशा व स्थिति बताने में मदद करता है।

  • इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम: जाइरोस्कोप और सेंसर की मदद से विमान की चाल और दिशा मापता है।