रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी मार्ग पर जर्जर भवनों के लिए नोटिस
रायपुर। नगर निगम रायपुर ने गणेश विसर्जन चल झांकी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ा कदम उठाया है। आयुक्त विश्वदीप के आदेश और नगर निवेशक आभाष मिश्रा के निर्देश पर नगर निवेश उड़नदस्ता और जोन-4 नगर निवेश विभाग की टीम ने 8 सितंबर की रात राजधानी के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया।
इस दौरान झांकी के निर्धारित रूट—सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, अवधियापारा, अमीनपारा और बैजनाथपारा मार्ग—में स्थित पुराने व जर्जर भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर तुरंत मरम्मत कराने या भवन हटाने के निर्देश दिए गए।
स्टीकर से दी चेतावनी
नगर निगम की टीम ने रूट पर स्थित सभी जर्जर भवनों पर स्टीकर चिपकाकर नागरिकों को सतर्क किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इन भवनों से उचित दूरी बनाए रखें और इनके नीचे खड़े न हों।
इस कदम का उद्देश्य आगामी गणेश विसर्जन चल झांकी के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
