छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों में अलर्ट

आने वाले दो दिन बाद पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को केंद्रीय छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बालोद, रायपुर, कबीरधाम, राजनांदगांव सहित 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की आशंका है।

अब तक का बारिश का हाल

  • 7 सितंबर तक प्रदेश में मानसून का करीब 85% कोटा पूरा हो चुका है।

  • सामान्य औसत वर्षा 1143.3 मिमी होती है, जबकि अभी तक 981.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

  • अगस्त को छोड़ दें तो इस साल का मानसून अब तक सामान्य माना जा रहा है।

बस्तर में बाढ़ से तबाही

पिछले हफ्ते उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई। बस्तर संभाग के चार जिलों—दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर—में बाढ़ का बड़ा असर दिखा।

  • 200 से ज्यादा घर ढह गए।

  • 2196 लोग राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए।

  • अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • प्रभावितों को स्कूल, इंडोर स्टेडियम और आश्रमों में ठहराया गया है।

टूटा पुल, ग्रामीणों की मुश्किलें

बारसूर में स्टेट हाईवे-5 पर पुल टूट गया है। ग्रामीण अब अस्थायी सीढ़ी बनाकर आवाजाही कर रहे हैं। यह पुल नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के 55-60 गांवों को जोड़ता है। इन गांवों के लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बारसूर के साप्ताहिक बाजार पर निर्भर रहते हैं।